Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

IPL 2020 में कमेंट्री कर रहे डीन जोंस का निधन

नई दिल्ली. अपनी शानदार बल्लेबाजी और रिटायरमेंट के बाद अपनी कमेंट्री के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस (Autralian Cricketer Dean Jones Died) का निधन हो गया है. डीन जोंस ने मुंबई में आखिरी सांस ली. डीन जोंस स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और वो आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे. डीन जोंस की मौत की वजह दिल का दौरा है और वो महज 59 साल के थे.



डीन जोंस का दिल का दौरा पड़ने से निधन
बता दें डीन जोंस (Autralian Cricketer Dean Jones Died) आईपीएल 2020 में स्टार स्पोर्ट्स के लिए मुंबई से कमेंट्री कर रहे थे. डीन जोंस कमेंट्री की दुनिया में बेहद चर्चित नाम हैं. उन्हें प्रोफेसर डीनो के नाम से भी जाना जाता था. मेलबर्न में जन्मे डीन जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.55 की औसत से 3631 रन बनाए. डीन जोंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 216 था. जोंस ने 11 शतक ठोके और वो कप्तान एलेन बॉर्डर के पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक थे.

Back to top button
close