Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तररायपुर

अब इस जिले में दंतैल हाथी के खौफ से वन विभाग के फूले हाथ-पांव, 9 गांवों में पसरा सन्नाटा….

कांकेर। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी घुस आया है। जिसके कारण वन विभाग के हाथ पांव फूलने लगे हैं। विभाग ने हाथी विचरण क्षेत्र से लगे 9 गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है।

 

वन परिक्षेत्र अधिकारी के अनुसार धमतरी के केरेगांव डुबान क्षेत्र में तीन हाथियों का दल विचरण कर रहा था। इस दल से बिछड़ा एक हाथी कांकेर के हाराडुला में घुस गया है। इस हाथी ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

 

वन विभाग की तरफ से लगाए गए तार भी हाथी ने तोड़ दिया है। कांकेर और धमतरी के हाराडुला, हल्बा क्षेत्र के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है. जंगल ना जाने को कहा गया है। साथ ही ग्रामीणों को हाथी दिखाई देने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की अपील ग्रामीणों से की गई है।

 

धमतरी के मगरलोड में दंतैल हाथियों के दल ने बीते दिनों काफी उत्पात मचाया। हाथियों ने यहां एक युवक को कुचलकर मार डाला था।

Back to top button