छत्तीसगढ़

लोक सुराज अभियान: 11.17 लाख आवेदन पत्र वेब पोर्टल में दर्ज

रायपुर। मुख्य सचिव अजय सिंह ने मंत्रालय (महानदी भवन) में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संभागीय कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों की बैठक ली। उन्होंने तीन चरणों में हो रहे इस वर्ष के लोक सुराज अभियान की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में 12 से 14 जनवरी तक सभी जिलों में आवेदन संकलन शिविर लगाकर समाधान पेटियों में लोगों के आवेदन लिए गए हैं। इन आवेदन पत्रों को लोक सुराज अभियान के वेब पोर्टल में दर्ज किया जा रहा है। अब तक 11 लाख 17 हजार आवेदन पत्रों को दर्ज किया जा चुका है। इन्हें संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। मुख्य सचिव ने सभी जिलो में आवेदनों की एंट्री जल्द पूर्ण कर संबंधित विभागों के प्रमुखों को निराकरण करने के लिए आवेदन भेजने के निर्देश दिए।

Back to top button
close