छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ टेपकांड मामला… वॉइस सैंपल लेने जांच समिति ने अजीत जोगी और अमित जोगी को किया तलब… 25 जून को होंगे पेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में विशेष जांच समिति ने अजीत जोगी और अमित जोगी को 25 जून को विशेष जांच समिति के समक्ष पेश होने कहा है।

उन्हें गंज थाना परिसर स्थित साइबर कंट्रोल रुम में सुबह 10.30 बजे अपनी उपस्थिति देनी होगी। जांच समिति दोनों का वॉइस सैंपल लेगी।





WP-GROUP

इस मामले में कमेटी के पास गवाहों के अपराध से संबंधित पेनड्राइव में वॉइस रिकॉर्डिंग मौजूद है। सैंपल लेने के बाद दोनों वाइस रिकॉर्डिंग का मिलाना किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस मामले में पूर्व महापौर और कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पंडरी थाने में अमित जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज है।

यह भी देखें : 

VIDEO : सडक़ से गुजरते वक्त जरूर रखें इन पर नजर… यहां एक पागल सांड ने मचाया हुआ है आतंक…जो भी निकला उसे पटका…

Back to top button
close