खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेश

6 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम…उसमें भी 5 रन एक्सट्रा के थे…11 खिलाडिय़ों ने बनाए मात्र एक रन…

नई दिल्ली। कहा जाता है क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा होता भी आया है। इस खेल में कोई भी रिकार्ड सुरक्षित नहीं है।

ताजा मामले में एक इंटरनेशनल मैच में पूरी टीम 6 रनों पर ढेर हो गई। उसमें भी 5 रन एक्सट्रा थे। यानि 11 खिलाडिय़ों ने सिर्फ एक ही रन बनाए।

माली की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को टी-20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम स्कोर अपने नाम किया। मेजबान देश रवांडा ने माली की महिलाओं को सिर्फ 6 रनों पर ही ढेर कर दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन की महिलाओं के नाम था जिन्होंने इसी साल जनवरी में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए थे।

माली द्वारा बनाए गए 6 रनों के स्कोर को रवांडा ने चार गेंद में हासिल कर महिला टी-20 में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रवांडा ने 116 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।

 


WP-GROUP

इस पारी में 5 अतिरिक्त रनों के साथ माली की टीम 6 रन बना सकी।रवांडा की जोसियाने न्यारिनकुंदिनेजा ने बिना 1 भी रन दिए 3 विकेट लिए। वहीं, तेज गेंजबाज मैरी बिमेनयिमाना और लेग स्पिनर मार्केयुरेटी वुमिलिया ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी देखें : 

रात को अपने सहकर्मी के साथ घर लौट रही थी ये पूर्व मिस इंडिया…तभी बीच रास्ते पर मनचलों ने की ऐसी हरकत…सुनकर ही…

Back to top button
close