छत्तीसगढ़स्लाइडर

दर्दनाक सड़क हादसे में टीआई की मौत…हाइवा ने मार दी टक्कर…

बिलासपुर। शहर में मंगलवार देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई। घटना रात करीब 8 बजे की है। ड्यूटी के लिए थाने लौट रहे टीआई को एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। मौके पर ही टीआई की मौत हो गई। मृतक पुलिस इंस्पेक्टर का नाम हरिराम साहू बताया जा रहा है, जो अजाक थाने के प्रभारी थे।

मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम अपनी बाइक से हरिराम साहू अजाक थाने ड्यूटी के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान अशोक नगर चौक के पास एक मिक्सर मशीन वाहन ने टीआई की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही टीआई की मौत हो गई।





WP-GROUP

घटना के बारे जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर घटना के बाद चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को दी जन्मदिन की बधाई…

Back to top button
close