छत्तीसगढ़स्लाइडर

एक लाख के ईनामी नक्सली सहित 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

दंतेवाड़ा: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत आज नक्सली संगठन में सक्रिय एक लाख का ईनामी मिलिशिया कमाण्डर सहित चार नक्सलियों में एसपी दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव, सेनानी 195 वीं वाहिनी सीआरपीएफ व्हीपी. सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संजय रावत एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक पैकरा के समक्ष सीएएफ कैम्प बोदली में आत्मसमर्पण कर दिया है। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 94 ईनामी माओवादी सहित कुल 350 नक्सलियोंं ने आत्मसर्पण कर चुके हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक लाख का ईनामी मिलिशिया कमाण्डर सैनू उर्फ नरेश कश्यप पिता नडग़ी कश्यप उम्र 21 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कुदूरपारा बोदली थाना मालेवाही, मिलिशिया सदस्य सम्पत मण्डावी पिता सकरू मण्डावी उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी पटेलपारा बोदली थाना मालेवाही, मिलिशिया सदस्य हिड़मो उर्फ मनोज कुहडामी पिता मड्डराम कुहडामी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी नयापारा बोदली थाना मालेवाही, मिलिशिया सदस्य रामा बघेल पिता स्व. मूडा बघेल उम्र लगभग 31 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी कालेपारा (बोज्जेपारा) बोदली थाना मालेवाही जिला बस्तर हैं।

Back to top button