छत्तीसगढ़सियासत

CM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : कौन रावण है, कौन कालनेमि, जनता सब जानती है

रायपुर। विधानसभा चुनाव अभी दूर है, लेकिन राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष के मध्य बयानबाजी का युद्ध अभी से सिर चढ़कर बोलने लगा है। कांग्रेस ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि रावण कौन है और कालनेमि कौन है। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए पीसीसी मीडिया प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें डा. सिंह ने कहा है कि दशानन के दस सिर के लिए एक ही राम काफी हैं।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बेहतर जानती है कि रावण कौन है और कालनेमि कौन है? श्री त्रिवेदी ने आगे कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा की हार तय है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीतेगी। कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाएगी। ऐसी हालत में भाजपा के हाथ से सत्ता फिसलते देखकर प्रदेश के मुखिया इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश की जनता जानती है कि किसे घमंड है, किसको अभिमान है। छत्तीसगढ़ की जनता को यह बताने की जरूरत नहीं है कि कौन रावण है और कौन कालनेमि है।

यह भी देखे – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 जून को अंबिकापुर में करेंगे सभा को संबोधित

Back to top button
close