पुलवामा का बदला पूरा…जैश कमांडर सज्जाद बट ढेर…हमले के लिए दी थी कार…

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक वो भी आतंकी शामिल है, जिसकी कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था। लंबे समय से उसकी तलाश थी। इसके अलावा पुलवामा आईईडी ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को भी मार गिराया गया है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद बट को मार गिराया है। सज्जाद भट्ट की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को हुए पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था।
इसके अलावा सेना के एक और आतंकी को मार गिराया। मारा गया आतंकी बीते सोमवार यानी 17 जून को पुलवामा में सेना की गाड़ी में हुए आईईडी ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था। फिलहाल, सुरक्षाबलों की ओर से पुलवामा और अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी देखें :
भारत 8 साल बाद चीन को इस मामले में पछाड़ देगा…200 करोड़ का होगा इजाफा…