Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
रायपुर: IT छापे के कारण भूपेश कैबिनेट की बैठक रद्द…CM जाएंगे दिल्ली…

रायपुर। शनिवार को आहूत भूपेश कैबिनेट की बैठक रद्द कर दी गई है। प्रदेश में दो दिनों से पड़ रहे आई छापे के बाद बनी परिस्थिति को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने विधि विशेषज्ञों से चर्चा के लिए समय लिया है।
इसी के चलते सीएम दिल्ली में विधि विशेषज्ञों से मिलेंगे जाएंगे। छापे को इनलीगल घोषित करने के कानूनी पहलू अपनाने की सरकार की तैयारी है।
ज्ञात हो कि आज 29 फरवरी को कैबिनेट की बैठक आहूत की गई थी। इस बार भूपेश कैबिनेट की बैठक कोरबा के सतरेंगा बांगो डैम में आयोजित की गई थी। पहली बार कैबिनेट की बैठक इस प्रकार डैम में करने की तैयारी थी।
यह भी देखें :
10वीं से ग्रेजुएट तक…12000 पदों पर निकली सरकारी नौकरियां…यहां करें अप्लाई…