छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

गंगरेल बांध को लीज पर वापस लेने मछुआ महासंघ ने राजधानी में दिया धरना…निजी कंपनी को टेंडर देने का कर रहे हैं विरोध…

रायपुर। छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ ने आज राजधानी रायपुर में धरना दिया। मछली पालन विभाग के दफ्तर में धरना-प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया। महुआ महासंघ गंगरेल जलाशय को पुन: मछली पालन के लिए उन्हें देने की मांग कर रहे हैं।

गंगरेल जलाशय में आठ मछुवा सहकारी समिति पंजीकृत है। जिसमें पांच हजार से अधिक डूबान प्रभावित ग्रामीण शामिल हैं। वे लोग पिछले सात साल से जलाशय को लीज पर लेकर मछली पालन कर रहे हैं। उनका लीज 30 जून को समाप्त हो रहा है।

मछुआ महासंघ का कहना है कि अब मछुआरों की जगह निजी कंपनियों को टेंडर दिया जा रहा है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।





WP-GROUP

गंगरेल जलाशय उन्हें फिर से नहीं दिया जाएगा तो 700 परिवारों पर परिवार चलाने की समस्या हो जाएगी। महासंघ उक्त टेंडर को निरस्त कर फिर से उन्हें जलाशय लीज पर दिए जाने की मांग कर रहे हैं। आज 52 गांवों के मछुआ सहकारी समिति के मछुआरे रायपुर पहुंचे थे।

यह भी देखें : 

अजब है ये लडक़ी! कसरत करने के बाद शरीर से पसीना की तरह निकलता है खून…

Back to top button
close