Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

1050 नए मरीज, 10 मौतें… आज से प्रदेश के 21 जिलों में वैक्सीनेशन मॉकड्रिल… जांच में कमी तो केस कम…

छत्तीसगढ़ में बुधवार काे कोरोना के 1050 संक्रमित और बढ़ गए हैं। इसमें रायपुर जिले के 153 नए केस शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में दो समेत 10 मौत हाे चुकी है। इस बीच, गुरुवार से प्रदेश के 21 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मॉकड्रिल की शुरुआत की जा रही है। मॉक ड्रिल में ग्रामीण और शहरी इलाकों के वैक्सीनेशन बूथ को शामिल किया गया है।



दो दिन के ट्रायल रन में सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे के बीच 63 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में कोल्ड चैन सिस्टम और बाकी प्रक्रिया को परखकर देखा जाएगा। एनएचएम की डायरेक्टर प्रियंका शुक्ला के मुताबिक पहले दौर में सात जिलों में टीकाकरण का ट्रायल सफल रहा है। प्रदेश में कोरोना जांच की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ रही है।

खास तौर पर रायपुर जिले में जिस दिन तीन हजार से ज्यादा जांच हो रही है, केवल उसी दिन मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच रहा है। जनवरी के पहले पांच दिन में प्रदेश में 1.24 लाख टेस्ट ही हुए हैं। औसतन हर दिन 24 हजार ही जांच हो पाई है, जबकि टारगेट 30 हजार टेस्ट का रखा गया है।

Back to top button