खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

INDIA vs PAK: हाई टेंशन मैच में जम्हाई लेते नजर आए पाक कप्तान सरफराज! जमकर उड़ा मजाक…देखें PHOTOS…

जब क्रिकेट वर्ल्ड कप में आमने-सामने भारत-पाकिस्तान की टीमें हों तो फिर उससे ज्यादा रोमांचकारी कुछ और हो ही नहीं सकता। रविवार को हुए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया और इसी के साथ यह पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत भी बन गई।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

भारत-पाकिस्तान के मैच शुरू होने से पहले और मैच खत्म होने के बाद भी रोमांच उतना ही रहता है जितना मैच के दौरान। भारत ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा हालांकि बारिश की वजह से मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

पहले मैदान पर कोहली की टीम ने पाकिस्तान को धुला और उसके बाद भारतीय प्रशंसकों ने रही-सही कसर सोशल मीडिया पर पूरी कर दी।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर धुरंधर बैटिंग करने निकल पड़े और एक से बढ़कर एक फनी मीम्स शेयर किए।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

दूसरी तरफ, पाकिस्तानी फैन्स भी अपनी टीम की खराब प्रदर्शन से इतने हताश हो गए कि उन्होंने भी अपनी टीम की जमकर क्लास लगाई।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ये भी इमाम उल हक से ज्यादा बेहतर ओपनर हैं।

 

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कैप्टन सरफराज भी उबासी को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं।
WP-GROUP

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान आर्मी को भी निशाने पर ले लिया और बालाकोट स्ट्राइक की याद दिला दी।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने पहले बैटिंग करने की सलाह दी थी लेकिन सरफराज ने क्यों नहीं सुना? ये रही वजह। 😉

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

कुछ यूजर्स ने भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली की फिटनेस और पाकिस्तानी टीम के कैप्टन सरफराज से की।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

ये तो कप्तान सरफराज के साथ धोखा हो गया!

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

एक यूजर ने लिखा कि जब महंगा टिकट खरीदने के बाद आपकी टीम इस तरह का प्रदर्शन करे तो।।

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

सुबह से लेकर रात तक में ही इतनी तब्दीली!

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गजनी मोमेंट!

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

नालायक ‘बेटा’

सरफराज की उबासी-विराट का वर्कआउट, PAK की हार का ऐसे उड़ रहा मजाक

अपना कप्तान और पाक कप्तान…

यह भी देखें : 

आज इन सात राशियों के बन जाएंगे बिगड़े काम…जानें अपना भी हाल…

Back to top button
close