देश -विदेशस्लाइडर

झारखंड पहुँचे नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस… राँची में हुआ स्वागत…

रांची: झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार की शाम 5.40 बजे रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम मंत्री उनकी अगुआई करने पहुंचे. तय कार्यक्रम के अनुसार, नवनियुक्त राज्यपाल को रांची एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया.

14 जुलाई को वे राजभवन के बिरसा मंडप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डाॅ. रविरंजन उन्हें शपथ दिलाएंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री, तमाम मंत्री, मुख्य सचिव, एवं विभागों के प्रधान सचिव, डीजीपी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

नए राज्‍यपाल की घोषणा होने के बाद केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को अगरतला राजभवन में रमेश बैस से मुलाकात की.

अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि त्रिपुरा के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस से अगरतला राजभवन में मिला. 14 जुलाई को झारखंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं.

भाजपा के बड़े नेता रहे हैं रमेश बैस
रमेश बैस छत्तीसगढ़ के बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं. रमेश बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे और 1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य भी रहे. वे 1989 में रायपुर, मध्यप्रदेश से पहली बार 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे और 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोकसभा में फिर से निर्वाचित हुए थे. रमेश बैस अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

कभी चुनाव नहीं हारे रमेश बैस
रमेश बैस ने कांग्रेस के कद्दावर नेता विद्याचरण शुक्ल और श्यामाचरण शुक्ल जैसे नेताओं को हराया है. छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी 2009 में रमेश बैस से चुनाव हार चुके हैं. रमेश बैस की एक खास बात यह है कि वे कभी चुनाव नहीं हारे.

Back to top button
close