देश -विदेशस्लाइडर

CRPF पर फेंके गए ग्रेनेड का CCTV फुटेज आया सामने… बंकर के पीछे छिपकर जवान ने बचाई जान…

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बर्बरशाह इलाके में शनिवार को आंतकवादियों द्वारा किए गए हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था , जिससे एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई तथा एक महिला समेत तीन घायल हो गए थे।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि सड़क किनारे अचानक एक ब्लास्ट होता है और धमाके के साथ वहां धुआं उठता है। अचानक धमाका होने के बाद वहां अफरातफरी मच गई।

वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहा है, जो बंकर के पीछे छिपकर खुद को बचाता दिख रहा है। ब्लास्ट सड़क से गुजर रही एक महिला के बिल्कुल पास हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने क्रालखुड पुलिस थानांतर्गत बर्बरशाह क्षेत्र में शाम छह बजे के आसपास सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त दल पर ग्रेनेड फेंका था। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया जिससे चार असैन्य नागरिक घायल हो गए जिनमें एक महिला शामिल है।

Back to top button