छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं कक्षा के नतीजे…

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमि‍क शिक्षा मंडल की दसवीं कक्षा के नतीजे 6 से 10 जून के बीच घोषित होने की संभावना है।

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य में भी कोरोना वायरस संक्रमण अौर लॉक डाउन की वजह से इस वर्ष स्कूलों की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण शुरू होने से पहले ही बोर्ड परीक्षाएं संपन्‍न चुकी थीं।

अब जानकारी मिली है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है। अगले दो हफ्तों के दौरान दसवीं कक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं।



जानकारी के मुताबिक दसवीं बोर्ड की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और अब रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों का कहना है कि मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें कुछ समय और लगेगा। इस तरह जून माह के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।



छत्‍तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड की दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी होंगे। अधिकारियों का कहना है कि जिन विषयों के पर्चे नहीं हुए, उनमें छात्रों को बोनस अंक दिए जाने हैं। यह अंक स्कूलों द्वारा सालाना गतिविधि के आधार पर किए जाने वाले आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित होंगे।

स्कूलों से आंतरिक मूल्यांकन की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और अब रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही अंकसूचियां भी तैयार की जा रही हैं। इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में राज्य में 3,87,542 विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

Back to top button
close