क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

महंगी गाडिय़ों में घूमने का शौक…मास्टर चाबी से उड़ाए पल्सर और बुलेट…अब जाएंगे जेल

रायपुर। भिलाई (दुर्ग) से पल्सर एवं बुलेट वाहन चोरी करने वाला आरोपी आदर्श पण्ड को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया हैं। थाना भिलाई 3 (दुर्ग) क्षेत्रांतर्गत अलग – अलग स्थानों से पल्सर एवं बुलेट मास्टर चोबी के उपयोग से वाहन चोरी किया करता था।

नशे की लत एवं अन्य मंहगे शौक पूरा चोरी की घटनाओं को दिया करता था अंजाम। चोरी की दोनों दोपहिया वाहन में फर्जी पंजीयन नंबर लगाकर घूम कर रहा था आरोपी। आरोपी के कब्जे से चोरी की पल्सर मोटर सायकल सी.जी.07. ए.क्यू.4246 एवं बुलेट मोटर सायकल सी.जी.07.ए एक्स. 8161 किया गया जब्त।





WP-GROUP

जब्त वाहन की कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रूपये बताई गई हैं। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में जगदलपुर में जेल की हवा खा चुका हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में धारा 379 के तहत् कार्यवाही की जा चुका हैं।

यह भी देखें : 

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह ने दिया निर्देश…स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस अधीक्षकों को लिखा पत्र…चिकित्सा महाविद्यालयों में हो कड़ी सुरक्षा

Back to top button
close