बेडरूम से आ रही थी अजीबोगरीब आवाज…जब कुछ समझ नहीं आया तो तोड़ दी दीवार…और देखते ही…

स्पेन के ग्रेनेडा में रहने वाले एक कपल के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, कपल जब भी अपने बेडरूम में सोने जाते थे तो उन्हें अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती थीं। उन्होंने इन आवाजों का पता लगाने की खूब कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे।
थक-हारकर उन्होंने एक स्थानीय शख्स से मदद के लिए संपर्क किया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, उस शख्स ने भी कपल के बेडरूम की जांच की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
बाद में फैसला किया गया कि बेडरूम की दीवार तोड़ दी जाए, शायद उस पार कुछ मिल जाए। जब बेडरूम की दीवार तोड़ी गई तो सामने का नजारा देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। शख्स ने बताया कि ऐसा खतरनाक नजारा उसने अपनी जिंदगी इससे पहले कभी नहीं देखा था।
दरअसल, दीवार के भीतर करीब 80 हजार मधुमक्खियों ने डेरा जमा रखा था और पिछले एक साल से कपल इन्हीं की आवाजें सुनकर डर के साए में जी रहा था। हालांकि बाद में मधुमक्खियों को वहां से हटा दिया गया।
यह भी देखें :