अन्यवायरल

जूते साफ करने के लिए नहीं होते एस्केलेटर के किनारे लगे ब्रश, इसलिए आते हैं काम

हम लोग रोजाना कई सारी ऐसी चीजें देखते हैं जो बड़े काम की होती हैं लेकिन या तो हम उनपर ध्यान नहीं देते या तो हमें उनके यूज के बारे में पता नहीं होता. ऐसी ही एक चीज है Escalators के साइड में लगे ब्रश. हम सब ने Escalators के साइड में लगे ब्रश जरूर देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों होते हैं ये ब्रश?

अगर आप सोच रहे हैं कि ये ब्रेश बस यूं ही डिजाइन के लिए होते हैं या इन ब्रश को आप जूते साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप गलत हैं. Escalators के साइड में लगे ब्रश आपके जूते साफ करने के लिए नहीं होते. हमने अक्सर मॉल या मेट्रो के Escalators पर लगे ब्रश से लोगों को खेलते या जूते साफ करते देखा होगा. लेकिन आपको बता दें ये ब्रश आपकी सेफ्टी के लिए लगे होते हैं.

आखिर क्यों होते हैं ब्रश?
Escalators में लगे ये ब्रश साइड और वॉल के गैप को छिपाने का काम करते हैं. ये ब्रश इसलिए होते हैं ताकि जूते के फीते या दुपट्टा जैसी छोटी चीजें इस गैप के अंदर न पहुंचे. अगर ये सब चीजें Escalators पर फंसती हैं तो मशीन को खराब कर सकती हैं. इसलिए ब्रश को इंस्टॉल किया जाता है. ऐसे में अगर कभी छोटी-मोटी चीज आपके हाथ या जेब से गिर भी जाए तो भी वो इन गैप्स में ना जाकर ब्रशेज़ से डायवर्ट होकर स्टेयर्स पर ही रहे.

इसके अलावा कोई Escalators के ज्यादा किनारे आ जाये, तो पैर फंसने से उसे चोट लगने से बचाने में मदद करते हैं. ऐसे में ये आपको एक्सीडेंट से बचाने का भी काम करते हैं.

Back to top button
close