छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश सरकार ने दी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात…बढ़ाया मानदेय…जुलाई से लागू…अगस्त मेें मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन…

रायपुर। भूपेश सरकार ने अपने चुनावी वादों में कल एक और वादा पूरा करते हुए प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिका व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में क्रमश: 1500, 750 व 1250 रूपये की वृद्धि की है।

मानदेय की बढ़ी हुई राशि 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। इस तरह अगस्त में मिलने वाला मानदेय आंगनबाड़ी के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मिलेगा।भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं।



इनमें कई वादे कांग्रेस ने पूरा भी किए हैं, वहीं एक-एक करके अन्य वादों को भी पूरा करने का प्रयास कर रही है। इन्हीं वादों में से एक वादा कांग्रेस ने प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से उनका मानदेय बढ़ाने का किया था, जिसे आज पूरा कर दिया गया।

ज्ञात हो कि वर्तमान में कार्यकर्ताओं को 5000 रुपये का मानदेय मिला करता था, जो केंद्र के अंशदान के साथ कार्यकर्ताओं को दिया जाता था। अब उनमें 1500 रुपये की वृद्धि कर अब 6500 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 2500 दिया जाता था जिसमें 750 रूपये की वृद्धि की गई है अब उन्हें 3250 रू मिलेगा।


WP-GROUP

वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले 3250 रूपये मानदेय दिया जा रहा था, उनके मानदेय में 1250 रू बढ़ाकर अब 4500 रूपये किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य कर रहे लाखों कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

यह भी देखें : 

TikTok के लिए युवक बना रहा था वीडियो… गोली चली और हो गई मौत

Back to top button
close