
रायपुर। कोलकता में जूनियर डॉक्टर्स के साथ हुई हिंसा को लेकर आईएमए ने दिखाई नराजगी। शुक्रवार को छतीसगढ़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एनआरएस मेडिकल कॉलेज कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स के के साथ हुई हिंसा की घटना के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया हैं।
वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि आज पुरे देश में आईएमए ब्लैक बैच लगाकर कार्य कर रहा है। अपने-अपने शहर के कलेक्टर को ज्ञापन दे रहे है। उनके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन भेजा जा रहा है।
जिसमें प्रमुखता से मांग की गई हैं कि मेडिकल के छात्रों व डॉक्टर्स को उनके कार्यशैली में पूरी तरीके से सुरक्षा प्रदान की जाएं।
यह भी देखें :