छत्तीसगढ़स्लाइडर

फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे कर रहे थे शिक्षाकर्मी की नौकरी…13 को बर्खास्त करने आदेश जारी…

रायपुर। अभनपुर क्षेत्र में फर्जी जाति व अन्य प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षाकर्मी की नौकरी पाने वाले 13 लोगों को बर्खास्त करने का आदेश जारी हुआ है।

मामला अभनपुर क्षेत्र का है। विभिन्न शालाओं में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की नौकरी करने वाले लोगों के खिलाफ यह आदेश जारी हुआ है।



रायपुर कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत मिली थी। वहीं पंचायत मंत्री तक भी इस बात की शिकायत पहुंची थी। पंचायत मंत्री ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच और त्वरित कार्रवाई का आदेश जारी किया था।

इसके बाद हरकत में आए विभागीय अधिकारियों ने प्रकरणों की जांच की और फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने वाले 13 शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।


WP-GROUP

बताया जाता है कि इनमें से कुछ लोग अन्य शासकीय सेवा में चले गए हैं, लेकिन प्रारंभिक तौर पर ऐसे लोग भी दोषी माने जाएंगे, क्योंकि उन्होंने शिक्षाकर्मी की नौकरी व वेतन का लाभ फर्जी तरीके से प्राप्त किया था।

यह भी देखें : 

Amazon फ्री में दे रहा है OnePlus 7…बस करना होगा ये काम…

Back to top button
close