छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ी…बच्चों के बल्ले-बल्ले लेकिन शिक्षकों को नहीं मिली राहत…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूलों में लगी गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इन दिनों पड़ रही भीषण गरमी को देखते हुए राज्य सरकार ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों में छुट्टियां 22 जून तक घोषित कर दी है।

अब सभी स्कूल 24 जून सोमवार से खुलेंगे। इससे पूर्व गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून तक निर्धारित किया गया था। हालांकि शिक्षकों के अवकाश के संबंध में आदेश यथावत रहेंगे।

जून माह का एक पखवाड़ा बीतने वाला है, लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़ में तापमान 44 और 45 डिग्री के आसपास चल रहा है, जिससे गरम हवाओं के साथ चिलचिलाती धूप व भारी उमस से लोग हलाकान हो रहे हैं।





WP-GROUP

भीषण गर्मी व बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी है। ताकि बच्चों को भीषण गर्मी में स्कूल जाना नहीं पड़े। इधर मौसम विभाग के अनुसार संभावना जतायी जा रही है कि मानसून छत्तीसगढ़ में 18 से 20 तारीख के आसपास दस्तक दे सकता है।

फिलहाल गरम हवाओं के साथ-साथ तीखी धूप से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे 14-15 को दिल्ली प्रवास पर…

Back to top button
close