Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
वायुसेना की AN-32 विमान हादसे में कोई नहीं बचा जिंदा…क्रैश साइट पर पहुंची सर्च टीम ने की पुष्टि…

नई दिल्ली। वायुसेना की सर्च टीम आज यानी गुरुवार सुबह एएन-32 की क्रैश साइट पर पहुंच गई है। उन्हें कोई जीवित नहीं मिला है। इसके बारे में सेना ने विमान में सवार सभी 13 यात्रियों के परिवारों को सूचना दे दी है।
इस विमान में पायलट आशीष तंवर, वारंट अफसर कपिल कुमार मिश्रा, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग समेत 13 लोग सवार थे। 3 जून को असम के जोरहाट से उड़े एएन-32 का मलबा 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के टेटो इलाके के पास मिला था।
इसके बाद क्रैश साइट पर पहुंचने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण सर्च टीम पहुंच नहीं पा रही थी। बुधवार को 15 पर्वतारोहियों को एमआई-17एस और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर से लिफ्ट करके मलबे वाली जगह के नजदीक तक पहुंचाया गया।
यह भी देखें :