यूपी में चोरी करने आए बिहार के चोर को दिखी शराब की बोतल… पीकर हो गया टुन्न…. सुबह आंख खुली तो…

बलिया: बिहार की शराबबंदी का खामियाजा एक चोर को यूपी में भुगतना पड़ा। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चोरी के नीयत से घर में घुसे चोर को अलमारी में अंग्रेजी शराब की बोतल दिख गई। अंग्रेजी शराब की बोतल देख चोर ने अपना चोरी करने का इरादा बदल लिया और वहीं बैठकर पूरी बोतल गटक गया। शराब पीने के बाद चोर को इतना नशा हो गया कि वह आंगन में ही सो गया।
बलिया के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बेला गांव में सड़क किनारे बने घर में एक चोर 26 मार्च (शनिवार) की रात को चोरी की नियत अंदर घुस गया। रविवार की सुबह जब घर वाले सुबह उठे वहां एक अनजान युवा को शराब की नशा में मस्त देखकर अवाक रह गए। हालांकि चोर नशा में इतना धुत था कि उस वक्त तक नशे में था।
दरअसल बिहार के भोजपुर जगदीशपुर निवासी चोर जब चोरी करने शनिवार की रात में छत के सहारे घर में घुसा तो सामान टटोल कर आलमारी से निकाला , तभी उसकी नजर एक शराब की बोतल पर पड़ गई। जिसे देख वो खुद को रोक नही पाया। इसके बाद उसने वहीं जमकर शराब गटकी। बताया गया इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पहले पुलिस चोर को अस्पताल लेकर गई। मंगलवार को शराबी चोर को पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर जेल भेज दिया।
मामले में घर में रहने वाले चंदने ने कहना है कि अगर शराब नही होती तो घर से सब कुछ चोरी हो गया होता। लेकिन शराब की वजह से सामान बच गया। इसमें कोई शक नहीं कि इस घटना में बिहार की शराब बंदी भी एक बड़ा कारण रही होगी जिसके कारण चोर शराब को देखकर उसी में मशगूल हो गया।