Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़ : खेल-खेल में बच्चों के हाथ लगा हैंड ग्रेनेड… खिलौना समझकर घर ले आए और हो गया जोरदार विस्फोट….

पंखाजूर। पंखाजूर में हैंड ग्रेनेड फटने का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जंगल में खेलने के दौरान मासूम बच्चों के हाथ हैंड ग्रेनेड लग गया। मासूमों को पता नहीं था कि जिसे वो खिलौना समझ रहे हैं, दरअसल वो मौत का सामान है। घटना परतापपुर थानांतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रामपुर की है।





WP-GROUP

बच्चे इसे खिलौना समझकर घर ले आए और जोरदार विस्फोट हो गया। बम की चपेट में आए दोनों मासूमों को नाजुक स्थिति में पंखाजूर सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि ये हैंड ग्रेनेड नक्सलियों ने छुपाई होगी।

यह भी देखें : 

‘वायु’ तूफान से खौफ में गुजरात…3 लाख लोगों को निकाला गया…यहां करें LIVE TRACK…

Back to top button
close