
दुर्ग। राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार थम चुका है, चुनाव प्रचार-प्रसार थमने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की कार्रवाई भी तेज हो गई है, दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है।
एक निजी स्कूल में करीब 600 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित लागत 06 लाख बताई जा रही है, दुर्ग जिले में शराब जब्ती के मामले में निवार्चन आयोग की टीम व पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है इससे पहले पाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता के यहाँ से हजार पेटी अवैध शराब जब्त की गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग लैंडमार्क पब्लिक स्कूल के परिसर में अवैध शराब पकड़ी है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में अवैध शराब पकड़ी गई है, उस स्कूल का संचालक भाजपा का एक बड़ा नेता बताया जा रहा है, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
कोरिया में चेकिंग के दौरान ट्रक से 700 पेटी शराब बरामद
राज्य में दूसरे चरण के विधानसभा में मतदान के लिए महज कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग की टीम ने 72 सीटों पर होने वाली दूसरे चरण के चुनाव को लेकर लगातार सख्ती बरत रही है। हर शहर, नगर, ब्लॉक, कस्बे तथा जिला मुख्यालयों को जोडऩे वाली मार्गों में अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों के साथ बेरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
बीती रात सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े साल्ही में आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक की चेकिंग के दौरान करीब 700 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। जब्ती की कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग के आलाअधिकारियों की टीम आरोपी ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। ट्रक चालक से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। (एजेंसी)
यह भी देखे : निर्वाचन आयोग की सख्ती का दिखा असर…12.50 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त…