छत्तीसगढ़

VIDEO: बचेली के नरेली घाट में आईईडी लगे होने की आशंका…मेटल डिटेक्टर ने 2 स्थानों में दिया संकेत…सर्चिंग जारी…

बचेली। बचेली थाना क्षेत्र के नरेली घाट में आज आईईडी लगे होने की आशंका पर जांच की गई। मेटल डिटेक्टर ने 2 स्थानों में संकेत दिया है। बीएसडी की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग जारी है। ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल कल बस्तर दौरे पर रहेंगे। सीएम का कार्यक्रम किरंदुल में है।





WP-GROUP

कांग्रेस सरकार प्रदेश में कल 31 मार्च से न्याय यात्रा निकालेगी। यह यात्रा दंतेवाड़ा के किरंदुल से शुरू होगी। सीएम भूपेश बघेल झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। जिसके चलते क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।

यह भी देखें : 

रायपुर संभागायुक्त को सौंपा गया कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार…

 

Back to top button
close