
दोरनापाल। अवैध धान परिवहन पर लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है। दोरनापाल में नाकेबंदी कर पुलिस ने धान समेत ट्रक को पकड़ा है।बताया गया कि सुकमा से कोन्टा की ओर धान भरकर ट्रक ले ज़ाया जा रहा था।
उसी दौरान पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। इस समय धान परिवहन को लेकर पुलिस के साथ प्रशासन मुस्तैदी है। चप्पे चप्पे पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम नाकेबंदी कर रखी है। सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार एवं एसपी शलभ सिंहा लगातार धान के अवैध परिवहन पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी देखें :
रायपुर: NIIT के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी…पेपर बिगडऩे के कारण था परेशान…