वायरल
VIDEO: जुगाड़ का कमाल… बाइक को बना दिया जीप…भरने लगा फर्राटे… अब आप ही बताएं…ये जनाब हेलमेट पहनें या सीट बेल्ट…???

पंजाब के लुधियाना में एक लडक़े ने देसी जुगाड़ से ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि लोग हैरान हैं। दरअसल, उसने अपनी बाइक को ऐसा मोडिफाई किया कि वो जीप बन गई। इतना ही नहीं, वो जब अपनी मोडिफाई जीप लेकर सडक़ पर निकला तो देखने वाले भी बस देखते ही रह जाते हैं।
इस अनोखी जुगाड़ गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी के आगे की तरफ दो सीटें लगी हुई हैं, जिसमें दो लडक़े बैठे हैं।
एक लडक़ा स्टीयरिंग थामे गाड़ी चला रहा है, जबकि दूसरा लडक़े आराम से सीट पर बैठा हुआ है। लोग इसे अनोखी जुगाड़ गाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस पर चुटकी भी ले रहे हैं।
India has got talent. Made in Ludhiana pic.twitter.com/wsYOI7VhHs
— Le desi mojito 😍 (@desimojito) October 31, 2019
यह भी देखें :