छत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

रायपुर की सडक़ों पर चला रहे हैं बाइक या कार… तो जरूर पढ़ें ये खबर…

रायपुर। शहर में इन दिनों यातायात पुलिस का अमला सिपाहियों एवं निरीक्षकों समेत सुबह से देररात तक दोपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों के कागजात की जांच जोरशोर से कर रहा है।

सोमवार रात गीतांजलि नगर पुलिस चौकी के समीप बेरिकेट्स लगााकर यातायात अमले को प्रत्येक वाहन को रोककर कागजात की जांच की गई। ज्ञातव्य है कि इन दिनों शहर में चोरी के वाहनों की आवाजाही एवं खरीद बिक्री जारी है।

जिसे रोकने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहर के चौक चौराहों पर यातायात अमले द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। शहर के आउटर्स पर भी आने जाने वाले वाहनों को रोककर कागजातों की जांच की जा रही है।





WP-GROUP

जांच कर रहे सिपाहियों के अनुसार दोपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों के कागजात में अधिकांश में बीमा का पुन: नवीनीकरण एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र का नहीं होना वाहन चालकों की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। निरीक्षक के अनुसार वाहन के बीमा का पुन: नवीनीकरण एवं प्रदूषण जांच का नवीन प्रमाण पत्र वाहनधारियों को अपने पास रखना जरूरी

यह भी देखें : 

ऑनलाइन भीख’ मांगकर इस महिला ने कमा लिए पूरे 35 लाख… जब पति को लगी भनक तो…

Back to top button
close