
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए विधानसभा से अधिसूचना जारी हो गई है। मानसून सत्र में कुल 6 बैठकें होगी। द खबरीलाल ने शनिवार को ही इस संबंध में संभावनाएं जताई थी कि विधानसभा का मानसूत्र सत्र 12 जुलाई से शुरू हो सकता है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से प्रारंभ होगा। कुल 6 बैठकों में अनूपूरक बजट लाने की संभावना है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में जिन मुद्दों को लेकर जोरदार बहस हुई थी, माना जा रहा है कि सत्र में इन मुद्दों पर भी सदन गर्म होगा।
सत्र के दौरान किसानों के मुद्दे, बिजली कटौती का मुद्दा, कानून व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कांग्रेस सरकार को इस बार भाजपा के साथ ही जोगी कांग्रेस के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ सकता है।
यह भी देखें :
VIDEO:CM भूपेश बघेल ने दी वीसी शुक्ल को श्रद्धांजलि …राधेश्याम भवन में बड़ी संख्या पहुंचे नेतागण…