शिक्षकों की रोज दो बार हाजरी लेंगे ग्रामीण…स्कूल जाते ही और छुट्टी होने के बाद…कलेक्टर ने जारी किया अनोखा फरमान…मचा हड़कंप…

राजनांदगांव। शिक्षा विभाग नये सत्र में एक और नवीन प्रयोग करने जा रही है। इस बार शिक्षकों की उपस्थिति और शाला छोड़कर भागने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
प्रतिदिन सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे स्कूलों में छुट्टी के समय शिक्षकों की उपस्थिति का संस्था प्रमुख से वेरिफिकेशन कराकर व्हाट्सएप करने का अनोखा फरमान राजनांदगांव कलेक्टर द्वारा निकाला गया है।
राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने सभी अधिकारियों को शाला में औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया है तथा इसके साथ-साथ स्कूलों में पदस्थ कर्मचारियों के ऊपर समाज का सकारात्मक दबाव हो व सामुदायिक सहभागिता से स्कूलों में व्यवस्था सुधार हेतु ग्राम के 240-250 जागरूक व्यक्ति चिह्नित कर व लिखित आदेश सौंपकर प्रतिदिन 10 बजे सुबह व 4 बजे शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश व संस्था प्रमुख से वेरिफिकेशन कराकर प्रतिदिन व्हाट्सएप करने का आदेश निकाला गया है। जिसके बाद जिले के सभी कार्यालयों में हड़कंप सा मच गया है।
ज्ञात हो कि राजनांदगांव कलेक्टर ने अपना कार्यभार संभालने के बाद से जिले के शिक्षा विभाग में शाला ग्राम में कर्मचारियों के निवास करने संबंधी आदेश निकला गया था जिसके विरोध होने पर पुन: राजपत्रित अधिकारी से लेकर समस्त कर्मचारियों का सरपंच ग्राम पंचायत के माध्यम से वेतन पत्रक में हस्ताक्षर से ही वेतन आहरण करने सम्बधी आदेश निकाला गया जिसका समस्त कर्मचारियों में रोष देखा गया।
यह भी देखें :