Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
VIDEO: रायपुर: नशे में इस कदर चूर थे ये युवक…कपड़ों तक की नहीं थी सुध… तीन गाडिय़ों में पुलिस ने देखा वो नजारा…खुली रह गई आंखें….

रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर चौक के पास पुलिस ने कल सीडीओ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस के साथ पुलिस बल और सीएसपी भी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान कई युवकों को नशे की हालत में पकड़ा गया।
पुलिस जांच कर रही थी उसी दौरान वहां तीन ऐसी गाडिय़ां पकड़ाई जिसमें कई लड़के पूरी तरीके से नशे में थे। लड़के नशे में इस कदर चूर थे कि उन्हें कपड़ों तक का भी होश नहीं था। युवकों ने पूरे कपड़े टी-शर्ट वगैरा सब कुछ निकाल रखी थी। जांच में युवकों में अल्कोहल की मात्रा 90 प्रतिशत पाई गई है।
यह भी देखें :