Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रायपुर: नशे में इस कदर चूर थे ये युवक…कपड़ों तक की नहीं थी सुध… तीन गाडिय़ों में पुलिस ने देखा वो नजारा…खुली रह गई आंखें….

रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर चौक के पास पुलिस ने कल सीडीओ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस के साथ पुलिस बल और सीएसपी भी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान कई युवकों को नशे की हालत में पकड़ा गया।





WP-GROUP

पुलिस जांच कर रही थी उसी दौरान वहां तीन ऐसी गाडिय़ां पकड़ाई जिसमें कई लड़के पूरी तरीके से नशे में थे। लड़के नशे में इस कदर चूर थे कि उन्हें कपड़ों तक का भी होश नहीं था। युवकों ने पूरे कपड़े टी-शर्ट वगैरा सब कुछ निकाल रखी थी। जांच में युवकों में अल्कोहल की मात्रा 90 प्रतिशत पाई गई है।


यह भी देखें : 

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने स्मिथ से मांगी माफी…भारतीय फैंस पर भड़के विराट…जानें पूरा मामला…

Back to top button
close