क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

शराब के नशे में दो दोस्तों ने की तीसरे दोस्त की हत्या… पीट – पीटकर उतार दिया मौत के घाट…

पाटन : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी है। तीनो ने पहले एक साथ शराब पी। शराब पीने के बाद दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे को पीट – पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहे है। वही मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, लोहरसी रवेली गांव के पास एक आंवले का बड़ा बगीचा है। तीनो युवक वही गए हुए थे। पहले तीनो ने वहाँ जाकर शराब पी।

इसके बाद दो लोगों ने मिलकर तीसरे युवक को बुरी तरह मारने लगे। उनके बीच मारपीट होता देख एक राहगीर ने रवेली चौक स्थित होटल में बैठे कुछ लोगों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

जब तक डायल 112 की टीम वहां पहुंचती तब तक दोनों दोस्त वहां से जा चुके थे। तीसरा युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

Back to top button