छत्तीसगढ़स्लाइडर

गातापार जंगल से भारी मात्रा में नक्सलियों का हथियार बरामद…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गातापार थाना क्षेत्र के भावे के जंगल से नक्सलियों का 4 डम्प को बरामद किया गया है।



डम्प आईडी रिमोट, वारलेस सेट, आईडी बनाने वाला कुकर बोल्ड, सुगर चेक करने का मेडिकल कीट, जूता, बेल्ट, नक्सली सहित्य सहित भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान को बरामद किया गया है। जिला पुलिस डीएफ, आईटीबीपी, डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई की गई है।
WP-GROUP

एक महिला नक्सली आईजी के सामने करेगी सलेंडर
समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले का खुलासा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के आला अधिकारियों की तरफ से दोपहर में अधिक जानकारी दी जाएगी।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: भूपेश सरकार का एक और तोहफा…शासकीय कर्मियों को अब 9 प्रतिशत DA…पुलिस कर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश….

Back to top button
close