छत्तीसगढ़स्लाइडर

राहुल गांधी झूठ बोलकर समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे : मनमोहन वैद्य

रायपुर। कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार झूठ बोलकर समाज को भ्रमित करने का विफल प्रयास करते दिखते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि इसी कड़ी में उनके अधिकृत फ़ेसबुक पेज पर उनके और सरसंघचालक मोहनराव भागवत के नाम से एक झूठ चलाया है कि संघ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को संविधान ने दिया आरक्षण समाप्त करना चाहता है। यह अत्यंत आधारहीन और सरासर झूठ है। राहुल गांधी इस अपने दावे के संदर्भ में अधिकृत संदर्भ या स्रोत देने की ईमानदारी दिखाएँ।


उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज में चलते सामाजिक भेदभाव के कारण ही अनुसूचित जाति/ जनजाति को जो आरक्षण संविधान द्वारा प्राप्त है उसे जारी रहना चाहिए, यही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अधिकृत भूमिका है और संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने समय-समय पर अपने प्रस्ताव द्वारा यह प्रतिपादित किया है। समाज में से सामाजिक भेदभाव समाप्त कर एक समरस समाज की निर्मित करने के लिए संघ कटिबद्ध और प्रयासरत भी है। राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी के इस झूठ के आधार पर चलने वाली घिनौनी राजनीति की हम घोर भत्र्सना करते हैं।

यहाँ भी देखे – पेट्रोल-डीजल का विरोध, पहले बैलगाड़ी फिर साइकिल पर राहुल गांधी, कर्नाटक में किया रोड शो

Back to top button
close