छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : अनवरत बारिश से खिले किसानों के चेहरे… खेती के कामकाज में आई तेजी…

रायपुर। पिछले तीन दिनों से लगातार रात में हो रही बारिश से रायपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी वर्षा से जहां किसानों के चेहरे खिल गये हैं वहीं मानसून के सक्रिय होते ही खेती के कामकाज में तेजी आई है। अधिकांश ग्रामों में बोनी का काम तेजी से चल रहा है।

वहीं खरीफ की पहली धान की फसल के लिए कई किसान खेतों को तैयार कर रहे हैं। इस वर्ष वैसे भी केंद्रीय मौसम विभाग दिल्ली ने अपने सर्वे के आधार पर देश सहित प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।



कोरोना वायरस महामारी के चलते गांवों में जहां दहशत का माहौल है वहीं खेती किसानी के काम में किसान चेहरे पर गमछा बांधकर खेती का काम करने के लिए सुबह सुबह ही अपने खेतों में जा रहे हैं।

Back to top button