
रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में ऑनलाईन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शातिर लोग खुद को बैंक कर्मी बताकर आसानी से लोगों के क्रेडिट कार्ड व खातों से पैसे उड़ा रहे है। ऐसी ही एक घटना फिर रायपुर शहर में घटी है, जिसमें एक आरोपी खुद को एसबीआई बैंक का कर्मी बताकर एक व्यक्ति से फोन पर संपर्क कर उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर व ओटीपी भेजकर उसके क्रेडिट कार्ड से 01 लाख 36 हजार रूपये उड़ा दिए। घटना 02 मार्च की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जय जवान चौक तेलीबांधा का रहने वाला सुरेश कुमार पिता मोहितराम खुटे 27 वर्ष 02 मार्च को शाम 5 बजे शॉपिंग करने मेग्रेटो मॉल तेलीबांधा के बीग बाजार गया था। इसी दौरान सुरेश को अज्ञात व्यक्ति का मोबाईल नंबर 9134524229 से फोन आया।
आरोपी ने खुद को एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं कहते हुए प्रार्थी को उसके क्रेडिट कार्ड में सीपीपी प्लान बंद करने के नाम पर उससे क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछकर एवं ओटीटी नंबर भेजकर उसके क्रेडिट कार्ड से 01 लाख 36 हजार 350 रूपये आहरण कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोबाईल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।





