Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

जातियों के मात्रा त्रुटि के कारण नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट: नेता प्रतिपक्ष…

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने अरहर, उड़द, मूंग और अन्य दलहन फसलों के लिए केंद्र की जानकारी मांगी।

 

कृषि मंत्री की जगह बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब दिया कि जो आते हैं, उनके लिए खोला जाता है। आवश्यकता होगी तो केंद्र खोला जाए।

 

भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा संभाग में मांझी समुदाय को सामाजिक स्थिति प्रमाण पत्र जारी करने में जाति की मात्रा त्रुटि संबंधी समस्या को लेकर प्रश्न उठाया। एक 10 साल का बच्चा ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बना कैसे स्कूल जायेंगे। 12 जनजातियों का सुधार हुआ है और हम जल्द ही इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे।

 

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कई ऐसी जातियां हैं मात्रात्मक त्रुटि के कारण नहीं एसटी और न ही एससी का प्रमाण पत्र मिल पा रहा है। मंत्री बृजमोहन ने कहा, हमारी कोशिश होगी। आप जानते है कि प्रक्रिया क्या होती है।

 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने फ्लाई ऐश का मामला उठाया। उन्‍होंने कहा, क्या भौतिक परीक्षण किया गया है? कोरबा में राख से आम लोग परेशान हैं। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा, जो नियम का पालन नहीं करते कार्यवाही करते हैं। अब तक 169 पर कार्यवाही

की है।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471