छत्तीसगढ़
केंद्री-धमतरी और अभनपुर-राजिम के मध्य चलने वाली गाड़ी रद्द…

रायपुर। रायपुर रेल मंडल में नैरो गेज सेक्शन में केंद्री से धमतरी और अभनपुर से राजिम के बीच फेरे लगाने वाली दोनों गाड़ी 8 जून से अस्थायी रूप से रद्द रहेगी।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ी को मेंटेनेंस कार्य के कारण आगामी आदेश तक के लिए रद्द किया गया है। रद्द रहने वाली गाड़ी संख्या 58713 /58714 केंद्री -धमतरी-केंद्री एवं गाड़ी संख्या 58721/ 58722 अभनपुर-राजिम-अभनपुर।
ज्ञात हो कि इस गाड़ी से हर रोज सैकड़ों लोग सफर करते हंै। इन गाडिय़ों के रद्द रहने से इनमें सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यह भी देखें :
मानसून आज देगा केरल में दस्तक…छत्तीसगढ़ में 13 से 15 जून के बीच पहुंचने की संभावना…