छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाते सांसद विजय बघेल बैठे धरना में…

भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले भिलाई नगर निगम चुनाव ने मतगणना में हुए अनियमितता के विरोध में दुर्ग के भाजपा सांसद विजय बघेल दुर्ग कलेक्टर सभा कक्ष मैं धरना पर बैठ गए हैं।

भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 56 की भाजपा प्रत्याशी जे. ललिता एवं वार्ड क्रमांक 64 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमति उपासना साहू के मतगणना में अनियमितता करते हुए षडयंत्र पूर्वक मतगणना अधिकारी के द्वारा इनके हार घोषित कर दी गई।

मतगणना के दौरान दोनों प्रत्याशीयों द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी कुत्सित तरीके से अधिकारी ने अपनी मनमानी की है। सांसद बघेल आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे एवं प्रेम प्रकाश पांडेय के द्वारा लगातार ठाकुर राम सिंह जी मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ एवं आपकों बार-बार इस अनियमितता की जानकारी देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अत: जो असंवैधानिक तरीके से यह अनियमितता हुई है उसको तत्काल हुए दोनों महिला पार्षदों को न्याय प्रदान करें।

Back to top button
close