छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रकाश चिकित्सा सदन में छापेमारी…स्वास्थ्य विभाग की दबिश…कलेक्टर के निर्देश पर क्लीनिक को किया सील

रायपुर। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग नेें प्रकाश चिकित्सा सदन क्लीनिक में की गई छापेमार कार्रवाई। होम्योपैथिकडॉक्टर सत्य प्रकाश वर्मा ऐलोपैथिक इलाज करते पकड़े गए। इस दौरान एलोपैथिक दवाई भी जब्त किया गया हैं।

विभाग ने पुलिस बुलाकर क्लीनिक को सील कर दिया गया हैं। रायपुर के मांडर गाँव का मामला जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मांडर गांव में स्थित प्रकाश चिकित्सा सदन क्लीनिक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद तीन बार नोटिस दिया जा चुका था।





WP-GROUP

लेकिन सुधार नहीं आने के बाद कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया फिर टीम बनाकर दबिश दी गई मौके पर होम्योपैथिक दवा मिली जिसे जब्त करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

शराब दुकानों में टंगेगी लिस्ट…टोल फ्री नम्बर जारी…अधिक कीमत पर बेची मदिरा तो होगी कार्यवाही…

Back to top button
close