Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

चाचा रखता था छात्रा पर बुरी नजर…बलात्कार की नियत से घर घुसा…विरोध करने पर कर दी हत्या…

बेमेतरा। छात्रा के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 7 दिनों बाद सुलझा लिया है। आरोपी और कोई नहीं छात्रा का दूर का चाचा निकला। वह छात्रा पर बुरी नियत रखता था।

मामला बेमेतरा जिले के चंदनु चौकी क्षेत्र का है जहां 19 अप्रैल को पुलिस चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर 8वी की छात्रा का उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस मामले के जांच में लगी थी।



बेमेतरा एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने आज हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवक भुनेश्वर गोयल मृतक छात्रा का दूर का चाचा लगता है। वह छात्रा पर बुरी नियत रखता था। 19 अप्रैल को छात्रा को घर में अकेले होने की जानकारी पाकर आरोपी बलात्कार की नियत से उसके घर में घुसा और छात्रा से बलात्कार की कोशिश की।

छात्रा के विरोध करने पर और चिल्लाने से आरोपी युवक ने छात्रा का मुंह उसके ही दुप्पटे से बांध दिया और अपने कृत्य का राज खुल जाने और बदनामी के डर से छात्रा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर फरार हो गया।
WP-GROUP

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि भुनेश्वर गोयल गांव से घटना वाले दिन से ही गायब है। जिसके बाद संदेह के आधार पर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी ने हत्या के सारे राज खोल डाले।

मामले में चौंकाने वाली बात यह भी है कि हत्या करने के बाद आरोपी भुवनेश्वर गोयल छात्रा के मिट्टी कार्यक्रम में भी शामिल था और उसके बाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: विवि रेलवे काउंटर में लूट की नियत से घुस रहे थे दो युवक…बाबू ने रोका तो कर दिया हमला…CCTV में कैद….

Back to top button
close