क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

विजयनगर पुलिस चौकी ने महज 24 घण्टे के अंदर सुलझाई हत्या की गुत्थी को…

बलरामपुर,पवन कश्यप: विजयनगर पुलिश चौकी में लल्लू मुरूम द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम लावा में विचारण कोड़ाकु की पत्नी फूलबसिया का दिनांक 31/08/20 को निधन हो गया है पर मृत्यु का कारण सही पता नहीं लगने से शंका जाहिर किए ।

की सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी एस आई विनोद पासवान के द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू महोदय को सूचना से अवगत कराकर एसडीएम अभिषेक गुप्ता रामानुजगंज को पंचनामा कार्यवाही और मौके पर ही डॉक्टर की टीम के द्वारा पीएम करवाने के लिए प्रतिवेदन दिया गया ।

जो एसडीएम अभषेक गुप्ता के द्वारा आदेश पर तहसीलदार विवेक चंद्रा सर की उपस्थिति में शव को ग्राम लावा मरघट से गवाहों के सामने निकलवाकर डॉक्टर शबाना और डॉ.हेमंत दीक्षित के द्वारा पीएम कराया गया जो शॉर्ट पीएम और गवाहों के बताए अनुसार मामला हत्या का लगा ।

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई जिनके आदेशानुसार एसडीओपी रामानुज गंज नितेश गौतम के निर्देशन में शक के बिना पर आरोपी कलपधारी मुरूम और राजकुमार पल्हे का पता तलाश किया गया जो लगातार पताशाजी कर पकड़ा गया । पूछताछ के बाद दोनों बताए की शराब के नशे में फूलबसिया के पति विचारण को मारने की कोशिश कर रहे थे जो फुलबसिया बीच में आयी जिससे डंडे से उसके सिर और पशली में चोट लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302,201,34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। साथ ही ग्राम शिवपुर में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी जेठन सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,सम्पूर्ण कार्यवाही में सहयोग में ए एस आई रामदेव सिंह , प्र.आर.शिव डहरिया, फिलिरियुस टोप्पो आर. रमशेवक भगत,प्रदीप मुंडा,सदानंद तिर्की,राजेन्द्र साय और अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Back to top button