छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बस पकडऩे की हड़बड़ी बिल्कुल ना करें…एक जाएगी तो दूसरी जरूरी आएगी…पर आप…

महासमुंद। झलप बस स्टैंड के पास बुधवार एक बजे सडक़ पार कर रहे युवक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे 112 पेट्रोलिंग वाहन ने युवक को तुमगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



तुमगांव पुलिस के अनुसार दर्रीपाली थाना पटेवा निवासी चंद्रशेखर विश्वकर्मा (18) झलप बस स्टैंड के पास सडक़ पार कर रहा था। युवक जैसे ही सडक़ की ओर कदम बढ़ाया, तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मारी।
WP-GROUP

दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। इधर, लोगों ने डायल-112 पर संपर्क किया। अस्पताल ले जाने तक युवक की मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : बिजली कटौती से छत्तीसगढ़ के इस जिले में मचा हाहाकार… जनजीवन अस्त-व्यस्त… दुकान बंद कर व्यापारियों ने निकाली महारैली…विधायक को भेंट की चिमनी…

Back to top button