क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रहे सावधान…! आपके शहर में सक्रिय है…ATM कार्ड से खातों से राशि निकालने वाला गिरोह…लगातार हो रही ऑनलाइन ठगी…और कस्टमर केयर का एक ही जवाब…

रायपुर। शहर में इन दिनों एटीएम कार्ड के जरिये खाते से राशि निकालकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। हाल ही में मठपारा उरकुरा निवासी ललित साहू का आईडीबीआई बैंक के एटीएम कार्ड का डुप्लीकेट बनाकर 13 बार ठगों ने 1 लाख 82 हजार की राशि निकाल ली।

ललित द्वारा बैंक प्रबंधन से संपर्क करने पर उन्हें कस्टमर केयर में जाने की सलाह दी गई। 25 मई से 3 जून के मध्य कस्टमर केयर द्वारा ललित के खाते में राशि वापस आने का आश्वासन दिया जाता रहा किन्तु ठगों ने राशि निकालकर यह सिद्ध कर दिया की एटीएम कार्ड का नम्बर अथवा बिना मोबाइल के संपर्क किये बिना भी खातेदारों के खाते से राशि निकालना सरल है। उक्त मामले की खमतराई पुलिस द्वारा जांच जारी है।



ललित के अलावा एटीएम प्रतिरुप के चलते पुलिस विभाग का एक प्रधान आरक्षक भी ठगी का शिकार हो चुका है। इस संबंध में बैंक प्रबंधनों द्वारा एटीएम कार्ड की गोपनीयता पर सवाल उठ रहे है। अनेक खातेदारों ने अपने खाते में जमा राशि सुरक्षित होने के संबंध में चिंता जाहिर करते हुए बैंक प्रबंधनों से एटीएम कार्ड के जरिये हो रही आनलाइन ठगी पर रोक लगाने की मांग की है।
WP-GROUP

गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता सहायता समूह द्वारा कानून की जानकारी शीर्षक के जरिये यह जानकारी दी गई है कि आनलाइन ठगी अथवा एटीएम कार्ड के जरिये किसी भी बैंक के खातेदार खाते से राशि ठगी के जरिये आहरित की जाती है तो संबंधित बैंक प्रबंधन की जिम्मेदारी उक्त राशि को उसके खाते में वापस जमा करने की होगी।

इस संबंध में अधिवक्ता समूह द्वारा की जा रही पहल से खातेदारों के खाते से एटीएम कार्ड के जरिये होने वाली ठगी पर रोक लगने की संभावना है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : बिजली कटौती से छत्तीसगढ़ के इस जिले में मचा हाहाकार… जनजीवन अस्त-व्यस्त… दुकान बंद कर व्यापारियों ने निकाली महारैली…विधायक को भेंट की चिमनी…

Back to top button
close