छत्तीसगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा…चार दोस्तों की मौत…एक ही बाइक पर सवार थे सभी…बस ने मारी टक्कर…

जशपुर। तेज रफ्तार बस ने बीती रात बाइक सवार चार युवकों को कुचल दिया। घटना स्थल पर ही चारों युवकों की मौत हो गई। युवक एक ही बाइक पर सवार थे।



घटना जशपुर जिले के तपकरा की है। बस कुनकुरी से रायपुर जा रही थी, तभी तपकरा से आगे पुलिया के पास बाइक सवार युवक बस से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
WP-GROUP

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवकों की लाश क्षत विक्षत हो गई है। लाश सड़क पर ही पड़े रहे। युवकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। फरसाबहार और तपकरा थाने की पुलिस शिनाख्ती में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सभी युवक आपस में दोस्त हैं और किसी काम से एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : राज्य की इन दो विधानसभा सीटों पर जल्द हो सकती है उपचुनाव की घोषणा…

Back to top button
close