छत्तीसगढ़
हथबंध गेट आज रात से दो दिनों के लिए बंद…आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अंर्तगत आने वाले रेलखण्ड हथबंद-तिल्दा स्टेशन के मध्य आनेवाली हथबंध (पश्चिम) गेट फाटक सं. 391 में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है।
जिसके चलते यातायात के लिए 14 मार्च को रात्रि 10 बजे से संभावित दो दिनों तक के लिए सड़क यातायात बंद रहेगी। इससे होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।
यह भी देखें :
भोरमदेव महोत्सव 3-4 अप्रैल को…सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों से 25 तक आवेदन आमंत्रित…