Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

IND vs PAK: पाकिस्तान ने दी भारत को 10 विकेट से मात, विश्व कप में पहली बार हारा भारत

दुबई: India vs Pakistan, 16th Match: रविवार को यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराकर उसे विश्व कप में लगातार छठी जीत से वंचित कर दिया. भारत से जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए उसके ओपनरों मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को अदद एक विकेट के लिए तरसा दिया.

शुरुआत में वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने जरूर रिजवान और बाबर पर रोक लगायी, लेकिन वक्त गुजरने के साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों का कॉन्फिडेंस लगातार बढ़ता गया. दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अख्तियार किया.

हवाई शॉट खेलने में ये बिल्कुल भी नहीं घबराए. और लंबे समय बाद भारत के सितारा खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का दबाव इन पर बिल्कुल भी दिखायी नहीं पड़ा. आखिरी पलों में मंजिल के नजदीक खासकर रिजवान ने एकदम से गति पकड़ ली और इन्होंने पाकिस्तान को 18.5 ओवरों में जीत का लक्ष्य दिला दिया.

SCORE BOARD
पाकिस्तान की पारी: (18.5 ओवरों में बिना नुकसान के 153 रन)
18.5 ओवर: शमी का महंगा ओवर..और पाकिस्तान की जीत

Back to top button
close